नयी दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा) अरविंदर सिंह साहनी देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) के नए चेयरमैन होंगे। पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आदेश में यह जानकारी दी गई।
साहनी (54) वर्तमान में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में कार्यकारी निदेशक (व्यापार विकास – पेट्रोकेमिकल्स) हैं।
अगस्त में उन्हें कंपनी का निदेशक चुना गया था और अब उन्हें कंपनी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने एक आदेश में कहा, ‘‘ मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने आईओसी के कार्यकारी निदेशक अरविंदर सिंह साहनी को आईओसी का चेयरमैन नियुक्त करने के इस मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। उनकी नियुक्ति पांच वर्ष की अवधि के लिए होगी, जो उनके पदभार ग्रहण करने की तारीख से या उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि तक या अगले आदेश तक (जो भी पहले हो) रहेगी। ’’
श्रीकांत माधव वैद्य के 31 अगस्त 2024 को अपना विस्तारित कार्यकाल पूरा करने के बाद आईओसी का चेयरमैन का पद रिक्त हो गया था। वर्तमान में सतीश कुमार वडुगुरी आईओसी के निदेशक (विपणन) चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं।
भाषा निहारिका
निहारिका
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)