अरुणीश चावला ने राजस्व सचिव का पदभार संभाला

अरुणीश चावला ने राजस्व सचिव का पदभार संभाला

  •  
  • Publish Date - December 26, 2024 / 10:21 PM IST,
    Updated On - December 26, 2024 / 10:21 PM IST

नयी दिल्ली, 26 दिसंबर (भाषा) भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी अरुणीश चावला ने बृहस्पतिवार को राजस्व विभाग के सचिव का पदभार संभाल लिया।

बिहार कैडर के 1992-बैच के आईएएस अधिकारी, चावला इससे पहले, एक नवंबर, 2023 से रसायन और उर्वरक मंत्रालय के औषधि विभाग में सचिव थे।

बुधवार को मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने चावला को राजस्व सचिव नियुक्त किया था।

लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स से अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट की डिग्री लेने वाले चावला ने मेट्रो रेल परियोजना पटना के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्य किया। उन्होंने आर्थिक मामलों के विभाग के जरिये अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में वरिष्ठ अर्थशास्त्री और वाशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास में अपनी सेवाएं दी। वह वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग में संयुक्त सचिव के रूप में भी काम कर चुके हैं।

भाषा रमण अजय

अजय