आरटेक सोलोनिक्स ने आईआईटी मुंबई के सहयोग से सशस्त्र वाहनों के लिए पावर मॉड्यूल किया विकसित

आरटेक सोलोनिक्स ने आईआईटी मुंबई के सहयोग से सशस्त्र वाहनों के लिए पावर मॉड्यूल किया विकसित

  •  
  • Publish Date - November 25, 2024 / 11:25 AM IST,
    Updated On - November 25, 2024 / 11:25 AM IST

नयी दिल्ली, 25 नवंबर (भाषा) अनुसंधान एवं विकास कंपनी आर्टेक सोलोनिक्स लिमिटेड ने एक अनुकूली वैकल्पिक पावर मॉड्यूल (एएपीएम) विकसित किया है, जो के9 वज्र सहित बख्तरबंद लड़ाकू वाहनों (एएफवी) तथा तोपों के लिए एक स्वदेशी नवाचार है।

कंपनी ने बयान में कहा, यह नवाचार आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसे वांछित भार के आधार पर टैंक तथा तोपों को विनियमित डीसी पावर प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है, जिससे मुख्य इंजन को चालू करने की आवश्यकता समाप्त हो जाती है।

बयान के अनुसार, यह सफल प्रौद्योगिकी इंजन की उम्र बढ़ाती है। ईंधन की खपत कम करती है और चरम स्थितियों में परिचालन दक्षता बढ़ाती है।

सुदर्शन चक्र कोर (ईएमई) के मनमीत सिंह सोनी और आईआईटी मुंबई के सहयोग से आरटेक सोलोनिक्स ने एएपीएम बनाने की घोषणा की।

भाषा निहारिका

निहारिका