अर्का इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी नए आवासीय रियल एस्टेट फंड के लिए 500 करोड़ रुपये जुटाएगी

अर्का इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी नए आवासीय रियल एस्टेट फंड के लिए 500 करोड़ रुपये जुटाएगी

  •  
  • Publish Date - September 11, 2024 / 12:34 PM IST,
    Updated On - September 11, 2024 / 12:34 PM IST

नयी दिल्ली, 11 सितंबर (भाषा) अर्का इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (एआईएएसपीएल) आवासीय रियल एस्टेट को समर्पित अपने नए कोष के लिए निवेशकों से 500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।

कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा, उसने अपना दूसरा वैकल्पिक निवेश कोष ‘अर्का ह्रीम रियल एस्टेट अपॉर्चुनिटी फंड’ पेश किया है।

रियल एस्टेट, इंजीनियरिंग, खरीद व निर्माण (ईपीसी) क्षेत्र की कंपनी रोहन बिल्डर्स अपनी वित्तीय सेवा शाखा ह्रीम के जरिये कोष के परिचालन भागीदार के रूप में शामिल हुई।

‘अर्का ह्रीम रियल एस्टेट अपॉर्चुनिटी फंड’-I (अर्का ह्रीम फंड) का लक्ष्य आकार 500 करोड़ रुपये और ग्रीन शू 250 करोड़ रुपये है। भारत में आवासीय रियल एस्टेट अवसरों पर ध्यान केंद्रित करता है।

भाषा निहारिका

निहारिका