अरिहंत अकादमी ने जेडईएएल अकादमी में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया

अरिहंत अकादमी ने जेडईएएल अकादमी में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया

  •  
  • Publish Date - October 24, 2024 / 09:43 PM IST,
    Updated On - October 24, 2024 / 09:43 PM IST

मुंबई, 24 अक्टूबर (भाषा) कोचिंग संस्थान अरिहंत अकादमी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने 17 करोड़ रुपये के मूल्यांकन पर ज़ेन एजुकेशनल एंड लर्निंग (जेडईएएल अकादमी) में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है।

एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध कंपनी ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि अधिग्रहण से अरिहंत अकादमी को मुंबई महानगर क्षेत्र में अपने शैक्षणिक पोर्टफोलियो का विस्तार करने और शीर्ष पायदान की शिक्षण पद्धति के साथ छात्रों का बड़ा आधार हासिल करने में मदद मिलेगी।

कंपनी ने अधिग्रहण की लागत का खुलासा नहीं किया, लेकिन कहा कि जेडईएएल अकादमी का मूल्यांकन 17 करोड़ रुपये है।

इसमें कहा गया है कि इससे अरिहंत की नवी मुंबई में उपस्थिति का भी विस्तार होगा।

अरिहंत अकादमी के प्रबंध निदेशक अनिल कपासी ने कहा, ‘‘जेडईएएल अकादमी की स्थानीय विशेषज्ञता को हमारी शिक्षण विधियों के साथ मिलाकर, हमारा लक्ष्य महानगरीय क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए अधिक व्यापक शिक्षण अनुभव और मजबूत शैक्षणिक ढांचा तैयार करना है। हमारा मानना ​​है कि यह कदम न केवल हमारी पेशकश को बढ़ाएगा, बल्कि शैक्षिक परिदृश्य पर हमारे प्रभाव को भी व्यापक बनाएगा।’’

जेडईएएल अकादमी के भागीदार कुणाल पाठक ने कहा कि निवेश से इसका पोर्टफोलियो मजबूत होगा और इससे इसे अपनी पेशकश का विस्तार करने में मदद मिलेगी।

जेडईएएल अकादमी आईआईटी, जी (मेन्स और एडवांस्ड) और नीट की कोचिंग प्रदान करती है। मुंबई स्थित अरिहंत एसएससी, आईसीएसई, सीबीएसई, विज्ञान और वाणिज्य के लिए कोचिंग प्रदान करती है और उसने ज़ेन एजुकेशनल एंड लर्निंग (जेडईएएल अकादमी) में बहुलांश हिस्सेदारी के अधिग्रहण की घोषणा की है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय