अर्जेंटीना की मुद्रास्फीति जून में बढ़ी

अर्जेंटीना की मुद्रास्फीति जून में बढ़ी

  •  
  • Publish Date - July 13, 2024 / 01:22 PM IST,
    Updated On - July 13, 2024 / 01:22 PM IST

ब्यूनस आयर्स, 13 जुलाई (एपी) अर्जेंटीना में मुद्रास्फीति में गिरावट का पांच महीनों से चला आ रहा सिलसिला टूट गया और जून में कीमतों में बढ़ोतरी हुई। आधिकारिक सांख्यिकी एजेंसी ने यह जानकारी दी।

जून में अर्जेंटीना का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) 4.6 प्रतिशत बढ़ा, जो मई में 4.2 प्रतिशत की दर से थोड़ा ऊपर था, जिससे मुद्रास्फीति में गिरावट का पांच महीने का रुझान समाप्त हो गया। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने इस वर्ष 2.8 प्रतिशत संकुचन का अनुमान जताया है।

अर्जेंटीना राष्ट्रपति जेवियर माइली ने हाल के महीनों में कीमतों में हुई गिरावट को अर्जेंटीना में दो दशकों से भी अधिक समय के सबसे खराब आर्थिक संकट के खिलाफ अपनी लड़ाई में जीत बताया है।

दिसंबर में माइली के पदभार संभालने के बाद, मासिक मुद्रास्फीति 25 प्रतिशत के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी। उसके बाद कीमतों में गिरावट से आम नागरिकों को ज़्यादा राहत नहीं मिली है, क्योंकि माइली एक क्रांतिकारी आर्थिक सुधार पर जोर दे रहे हैं, जिसमें उदार ऊर्जा सब्सिडी में कटौती, मूल्य नियंत्रण को खत्म करना और अर्जेंटीना पेसो का अवमूल्यन शामिल है।

एपी अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय