आर्केड डेवलपर्स तीन आवासीय परियोजनाओं का पुनर्विकास करेगी, 2,150 करोड़ रुपये के राजस्व का अनुमान

आर्केड डेवलपर्स तीन आवासीय परियोजनाओं का पुनर्विकास करेगी, 2,150 करोड़ रुपये के राजस्व का अनुमान

  •  
  • Publish Date - January 6, 2025 / 05:16 PM IST,
    Updated On - January 6, 2025 / 05:16 PM IST

नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) आर्केड डेवलपर्स लि. मुंबई में तीन रिहायशी परियोजनाओं का पुनर्विकास करेगी। कंपनी को इन परियोजनाओं से 2,150 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने की उम्मीद है।

आर्केड डेवलपर्स ने सोमवार को बयान में कहा कि उसने मुंबई के उपनगरीय क्षेत्रों में पुनर्विकास की तीन परियोजनाओं को लिया है।

कुल मिलाकर, आर्केड अंधेरी पूर्व, मलाड पश्चिम और बोरीवली पश्चिम में स्थित इन पुनर्विकास परियोजनाओं में 20,232 वर्ग मीटर (लगभग 5 एकड़) का विकास करेगी।

आर्केड डेवलपर्स के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अमित जैन ने कहा, ‘‘पुनर्विकास मुंबई रियल एस्टेट विकास यात्रा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है…। हमारे पास मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में आठ से अधिक परियोजनाओं की एक मजबूत पाइपलाइन है। हमें उम्मीद है कि हमारे बेहतर डिलिवरी रिकॉर्ड के कारण और सोसायटियां हमारे साथ भागीदारी के लिए आगे आएंगी।’’

भाषा रमण अजय

अजय