आर्केड डेवलपर्स का जून तिमाही का मुनाफा चार गुना होकर 30.21 करोड़ रुपये पर

आर्केड डेवलपर्स का जून तिमाही का मुनाफा चार गुना होकर 30.21 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - October 11, 2024 / 05:31 PM IST,
    Updated On - October 11, 2024 / 05:31 PM IST

मुंबई, 11 अक्टूबर (भाषा) शेयर बाजार में हाल ही में सूचीबद्ध हुई रियल एस्टेट कंपनी आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में चार गुना से अधिक होकर 30.21 करोड़ रुपये रहा है।

बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 6.57 करोड़ रुपये रहा था।

चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून अवधि के दौरान कंपनी की कुल आय दोगुनी होकर 125.51 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 62.01 करोड़ रुपये थी।

आर्केड डेवलपर्स के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) अमित जैन ने कहा, “भारतीय रियल एस्टेट बाजार विशेष रूप से लग्जरी आवास खंड में बढ़ते शहरीकरण और बढ़ती आय के कारण मजबूत मांग देखी गई है।”

मुंबई स्थित आर्केड ने पिछले महीने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 410 करोड़ रुपये जुटाए थे।

भाषा अनुराग अजय

अजय