आर्केड डेवलपर्स के आईपीओ को दूसरे दिन 16.20 गुना अभिदान मिला

आर्केड डेवलपर्स के आईपीओ को दूसरे दिन 16.20 गुना अभिदान मिला

  •  
  • Publish Date - September 17, 2024 / 06:50 PM IST,
    Updated On - September 17, 2024 / 06:50 PM IST

नयी दिल्ली, 17 सितंबर (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को शेयर बिक्री के दूसरे दिन मंगलवार को 16.20 गुना अभिदान मिला।

एनएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, शुरुआती शेयर बिक्री में 2,37,75,719 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 2,37,75,719 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए निर्धारित खंड को 28.26 गुना अभिदान मिला जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के खंड को 19.99 गुना अभिदान मिला। वहीं, पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी को 44 प्रतिशत अभिदान मिला।

आईपीओ खुलने के पहले आर्केड डेवलपर्स ने प्रमुख (एंकर) निवेशकों से 122.40 करोड़ रुपये जुटाए।

कंपनी ने अपने 410 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम के लिए 121-128 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है। आरंभिक शेयर बिक्री 19 सितंबर को बंद होगी।

आईपीओ पूरी तरह से 410 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का नया निर्गम है। इसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल नहीं है।

निर्गम से प्राप्त आय का उपयोग कंपनी की मौजूदा एवं आगामी परियोजनाओं के विकास, भविष्य की रियल एस्टेट परियोजनाओं के अधिग्रहण और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

भाषा प्रेम

प्रेम रमण

रमण