नयी दिल्ली, 24 मार्च (भाषा) समुद्री खाद्य कंपनी (सीफूड फर्म) एक्वाकनेक्ट ने सोमवार को 45 लाख डॉलर के दीर्घकालिक निवेश के साथ जलीय कृषि जैविक अनुसंधान और उत्पादन क्षेत्र में उतरने की घोषणा की।
कंपनी ने बयान में कहा कि वह जलीय कृषि फार्मूलेशन में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए अत्याधुनिक शोध एवं विकास तथा उत्पादन बुनियादी ढांचे की स्थापना कर रही है।
एक्वाकनेक्ट यूरोपीय संघ और अमेरिका में अग्रणी बायोटेक फर्मों के साथ वैश्विक अनुसंधान विशेषज्ञता का लाभ उठाने और भारतीय जलीय कृषि स्थितियों के अनुकूल फार्मूलेशन का सह-विकास करने के लिए चर्चा कर रही है।
एक्वाकनेक्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राजमनोहर ने कहा, ‘‘एक एकीकृत जलीय कृषि प्रौद्योगिकी मंच के रूप में, जैविक कृषि देखभाल में विस्तार करना हमारे लिए एक स्वाभाविक प्रगति है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम जलीय कृषि जैविक अनुसंधान की सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए लगभग 45 लाख डॉलर की दीर्घकालिक पूंजी प्रतिबद्धता के साथ प्रवेश कर रहे हैं।’’
एक्वाकनेक्ट की योजना भारत के विविध जलीय कृषि वातावरण के लिए पोषण, जल गुणवत्ता प्रबंधन, विकास अनुकूलन, जैव सुरक्षा और रोग नियंत्रण में फॉर्मूलेशन देने की है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय