Apple Days Sale: नए साल के मौके पर शुरू हुई Apple की सेल, अब इतने में खरीद सकते हैं iPhone, इस दिन तक उठा सकते हैं सेल का फायदा

Apple Days Sale: नए साल के मौके पर शुरू हुई Apple की सेल, अब इतने में खरीद सकते हैं iPhone, इस दिन तक उठा सकते हैं सेल का फायदा

  •  
  • Publish Date - December 31, 2023 / 05:52 PM IST,
    Updated On - December 31, 2023 / 05:52 PM IST

Apple Days Sale:  नए साल की खुशी में हर कंपनी अपने ग्राहकों को खास ऑफर देती है। नए साल के मौके पर अगर आप भी मोबाईल फोल लेने की सोच रहे हैं तो नए साल का धमाका ऑफर शुरू हो गया है। भारत की इलेक्ट्रॉनिक्स ओमनी-चैनल रिटेल सीरीज, Vijay Sales पर मोस्ट अवेटेड Apple Days Sale शुरू हो गई है। जिसमें ऐप्पल प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। बता दें कि जैसा कि आज साल का आखिरी दिन है इस मौके पर सेल आज से शुरू हो गई है। जो कि 7 जनवरी जिसे आप विजय सेल्स के रिटेल आउटलेट पर जाकर या फिर वेबसाइट पर जाकर अपने पसंदीदा ऐप्पल प्रोडक्ट कम दाम में खरीद सकते हैं।

Read More: MLA Ramdular Gaur: बीजेपी के इस विधायक को कोर्ट ने दिया झटका, नाबालिग से रेप मामले में सुनाई इतने साल की सजा

इतने में मिलेंगे आईफोन

बता दें कि ऐप्पल प्रोडक्ट की खरीदारी को और अधिक किफायती बनाने के लिए, एचडीएफसी बैंक कार्ड होल्डर अपनी खरीदारी पर 5000 रुपए तक के इंस्टैंट डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही विजय सेल्स के पिजिकल स्टोर पर 10000 रुपए तक के एक्सचेंज बोनस का भी लाभ ले सकते हैं। वहीं 1,84,900 रुपये कीमत का iPhone 15 Pro 1TB ऐप्पल डेल सेल में 1,62,990 रुपये में मिलेगा।  1,84,900 रुपये कीमत का iPhone 15 Pro 1TB ऐप्पल डेल सेल में 1,62,990 रुपये में मिलेगा।

iPhone 15 Plus ऐप्पल डेल सेल में 79,820 रुपए में मिलेगा। 4,000 रुपए के बैंक ऑफर के बाद फोन की प्रभावी कीमत 75,820 रुपए रह जाएगी। इस पर 599 लॉयल्टी पॉइंट भी मिलेंगे। साथ ही iPhone 13 ऐप्पल डेल सेल में 51,820 रुपए में मिलेगा। 1,000 रुपए के बैंक ऑफर के बाद फोन की प्रभावी कीमत 50,820 रुपये रह जाएगी। इस पर 389 लॉयल्टी पॉइंट भी मिलेंगे।

Read More: Smart Bag: आठवीं की छात्रा का ये स्मार्ट बैग उड़ा देगा होश! कोई अनजान व्यक्ति नहीं कर सकता इसको छूने की हिम्मत

Apple Days Sale:  सस्ते मिल रहे MacBook
MacBook Air with M1 Chip ऐप्पल डेल सेल में 79,900 रुपये में मिलेगा। 5,000 रुपए के बैंक ऑफर के बाद इसकी प्रभावी कीमत 74,900 रुपये रह जाएगी। इस पर 599 लॉयल्टी पॉइंट भी मिलेंगे।

MacBook Air with M2 Chip ऐप्पल डेल सेल में 1,01,960 रुपये में मिलेगा। 5,000 रुपए के बैंक ऑफर के बाद इसकी प्रभावी कीमत 96,960 रुपये रह जाएगी। इस पर 765 लॉयल्टी पॉइंट भी मिलेंगे।

MacBook Pro with M2 Chip ऐप्पल डेल सेल में 1,15,270 रुपए में मिलेगा। 5,000 रुपये के बैंक ऑफर के बाद इसकी प्रभावी कीमत 1,10,270 रुपये रह जाएगी। इस पर 865 लॉयल्टी पॉइंट भी मिलेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp