अपोलो टायर्स ने अमेरिका, कनाडा में ट्रक, बस टायर खंड में प्रवेश किया

अपोलो टायर्स ने अमेरिका, कनाडा में ट्रक, बस टायर खंड में प्रवेश किया

  •  
  • Publish Date - April 14, 2021 / 09:16 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

नयी दिल्ली, 14 अप्रैल (भाषा) अपोलो टायर्स ने बुधवार को अमेरिका और कनाडा के बाजारों में ट्रक और बस टायर खंड में अपने प्रवेश की घोषणा की।

कंपनी ने एक बयान में कहा, वाणिज्यिक वाहन रेंज को अपोलो ब्रांड के तहत पेश किया गया है, हालांकि पीवी (यात्री वाहन) रेंज को प्रीमियम यूरोपीय ब्रांड, व्रेडेस्टीन के तहत पिछले सितंबर में बाजार में पेश किया गया था।

उत्तर अमेरिकी रेंज के ट्रक और बस टायर का उत्पादन भारत के चेन्नई और हंगरी स्थित विनिर्माण इकाइयों में किया जाएगा।

अपोलो टायर्स के सहायक उपाध्यक्ष (अमेरिका) अभिषेक बिष्ट ने कहा, ‘‘वैश्विक स्तर पर वाणिज्यिक वाहन टायर विनिर्माण और वितरण के दशकों के अनुभव के बाद उत्तरी अमेरिकी बाजार में प्रवेश किया है। हम बाजार में अधिक आकर्षक कीमत और उद्योग में सेवा तथा समर्थन के नए मानक स्थापित करते हए तुरंत अपनी छाप छोड़ेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा ध्यान, अपने डीलरों को अपने वाणिज्यिक ग्राहक को सर्वश्रेष्ठ मूल्य, सेवा और समर्थन देकर सशक्त बनाने पर है।’’

भाषा राजेश राजेश पाण्डेय

पाण्डेय