‘अपना डॉट को’ छत्तीसगढ़ सरकार के साथ मिलकर करियर पोर्टल लाएगी

‘अपना डॉट को’ छत्तीसगढ़ सरकार के साथ मिलकर करियर पोर्टल लाएगी

  •  
  • Publish Date - January 21, 2025 / 07:43 PM IST,
    Updated On - January 21, 2025 / 07:43 PM IST

मुंबई, 21 जनवरी (भाषा) नौकरी एवं पेशेवर नेटवर्किंग मंच ‘अपना डॉट को’ ने मंगलवार को कहा कि उसने स्नातक करने वाले युवाओं को नियोक्ताओं से जोड़ने के लिए एक ‘करियर पोर्टल’ पेश करने का छत्तीसगढ़ सरकार के साथ समझौता किया है।

‘अपना डॉट को’ ने एक बयान में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के तकनीकी शिक्षा विभाग (डीटीई) के साथ एक समर्पित करियर पोर्टल लाने के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

यह पोर्टल राज्य भर में छात्रों और नए स्नातकों को सात लाख से अधिक नियोक्ताओं से जोड़कर और सालाना 1.50 लाख रोजगार की सुविधा प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाने का आधार तैयार करेगा।

यह साझेदारी छत्तीसगढ़ के रोजगार बाजार की उभरती मांगों को पूरा करने के लिए सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, प्रशासन एवं आईटी सहयोग, बिक्री एवं व्यवसाय विकास, बैंकिंग एवं वित्त सेवा, स्वास्थ्य सेवा और आतिथ्य जैसे प्रमुख क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेगी।

‘अपना डॉट को’ के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी निर्मित पारिख ने कहा, ‘‘इस साझेदारी से हम छत्तीसगढ़ के युवाओं को न केवल तत्काल रोजगार अवसर प्रदान करेंगे, बल्कि स्थायी करियर बनाने के लिए आवश्यक दीर्घकालिक संसाधन और उपकरण प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को भी मजबूत करेंगे।’’

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम