बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ब्रोकर्स फोरम के चेयरमैन बने अनूप गुप्ता

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ब्रोकर्स फोरम के चेयरमैन बने अनूप गुप्ता

  •  
  • Publish Date - October 2, 2024 / 01:02 PM IST,
    Updated On - October 2, 2024 / 01:02 PM IST

नयी दिल्ली, दो अक्टूबर (भाषा) बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ब्रोकर्स फोरम (बीबीएफ) के चेयरमैन पद पर अनूप गुप्ता को नियुक्त किया गया है। उन्होंने किशोर कंसागरा का स्थान लिया है।

बीबीएफ ने बुधवार को बयान में कहा कि यह नियुक्ति 30 सितंबर, 2024 से प्रभावी हो गई है।

गुप्ता साइक्स एंड रे इक्विटीज (1) लिमिटेड के निदेशक हैं।

फोरम भारत में 650 से अधिक प्रतिभूति ब्रोकिंग कंपनियों का प्रतिनिधि है और नियामक नीति में सक्रिय रूप से योगदान देता है।

यह अंतरराष्ट्रीय वित्तीय निकायों के साथ संबद्धता के माध्यम से वैश्विक स्तर पर भी कार्य करता है तथा व्यावसायिक गतिविधि और निवेशक शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करता है।

भाषा अनुराग

अनुराग