जेके टायर के अंशुमन सिंघानिया ऑटोमोटिव टायर मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गये

जेके टायर के अंशुमन सिंघानिया ऑटोमोटिव टायर मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गये

जेके टायर के अंशुमन सिंघानिया ऑटोमोटिव टायर मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गये
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 pm IST
Published Date: March 30, 2021 12:43 pm IST

नयी दिल्ली, 30 मार्च (भाषा) जे के टायर एंड इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक अंशुमन सिंघानिया को आमसहमति से भारत में ऑटोमोटिव टायर मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया है।

एसोसिशन की मंगलवार को जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी। वहीं मिशेलिन इंडिया के कार्यकारी निदेशक मोहन कुमार को संगठन का उपाध्यक्ष चुना गया है।

बयान के अनुसार, ‘‘ जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक अंशुमन सिंघानिया और मिशेलिन इंडिया के कार्यकारी निदेशक मोहन कुमार सर्वसम्मति से भारत में ऑटोमोटिव टायर मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के क्रमश: अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुने गये हैं।’’

 ⁠

एसोसिएशन का गठन 1975 में हुआ। यह 60000 करोड़ रुपये (8.5 अरब डॉलर) के वाहन-टायर उद्योग का प्रतिनिधित्व करने वाला संस्थान है।

यह भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख टायर कंपनियों में से ग्यारह बड़ी कंपनियों एवं 95 फीसदी भारतीय टायर उत्पादन का प्रतिनिधित्व करता है। इसके सदस्यों में अपोलो टायर्स, ब्रिजस्टोन इंडिया, सियेट, कॉन्टिनेंटल इंडिया, गुडइयर इंडिया, जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज, मिशेलिन, एमआरएफ और टीवीएस टायर्स शामिल हैं।

भाषा रमण मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में