एक और बैंक घोटाला, 6500 करोड़ रूपए का घोटाला उजागर, रिकॉर्ड से कुल 10.5 करोड़ रुपये कैश भी गायब | Another bank scam, Rs 6500 crore scam exposed, total cash of Rs 10.5 crore also missing from record

एक और बैंक घोटाला, 6500 करोड़ रूपए का घोटाला उजागर, रिकॉर्ड से कुल 10.5 करोड़ रुपये कैश भी गायब

एक और बैंक घोटाला, 6500 करोड़ रूपए का घोटाला उजागर, रिकॉर्ड से कुल 10.5 करोड़ रुपये कैश भी गायब

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : October 18, 2019/12:54 am IST

नईदिल्ली। पंजाब व महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक घोटाला मामले में बैंक की इंटर्नल जांच टीम ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। टीम ने कहा है कि बैंक के रिकॉर्ड से कुल 10.5 करोड़ रुपये कैश गायब हैं। इनवेस्टिगेशन टीम को HDIL और इसकी संबंधित कंपनियों द्वारा जारी किए गए कई चेक मिले हैं। ये चेक बैंक में कभी जमा नहीं किए गए फिर भी उन्हें कैश दे दिया गया। साथ ही एक और हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है कि यह घोटाला 4,355 करोड़ का नहीं, बल्कि 6500 करोड़ रुपये से ज्यादा का है।

यह भी पढ़ें —करवा चौथ पर इंदौर एयपोर्ट की अनूठी पहल, वीडियो कॉलिंग के जरिए खुलवाया यात्रियों का व्रत, देखिए वीडियो

पीएमसी बैंक की इंटर्नल जांच टीम को जो चेक मिले हैं, वे 10 करोड़ रुपये से कुछ ज्यादा के हैं। बाकी के 50-55 लाख रुपये का कोई हिसाब नहीं है। इसके अलावा बैंक अधिकारियों ने घोटाले की राशि पहले 4,355 करोड़ रुपये बताई थी, जो अब 6,500 करोड़ रुपये से ज्यादा के आंकड़े को पार कर गई है। बैंक को रिकॉर्ड से सिर्फ 10.5 करोड़ रुपये कैश गायब होने की जानकारी मिली, जबकि आरबीआई द्वारा नियुक्त प्रशासक के आदेश पर बैंक के वित्तीय लेनदेन की आंतरिक जांच की जा रही थी। इसी जांच में घोटाले की राशि ज्यादा होने की जानकारी भी सामने आई है।

यह भी पढ़ें — 6 हथियारबंद बदमाशों ने 108 कर्मचारी पर किया प्राणघा…

जांच में पता चला है कि एचडीआईएल और ग्रुप की कंपनियां कैश चाहती थीं। उन्होंने पिछले दो साल में बैंक के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर जॉय थॉमस को चेक भेजे। थॉमस ने उन्हें कैश दिए, लेकिन बैंक में चेक जमा नहीं किए। बैंक के रिकॉर्ड बुक में चेक की एंट्री नहीं है। शक है कि थॉमस ने 50-55 लाख रुपये अपने पास रख लिए। थॉमस ने लोन कमिटी मेंबर्स के साथ एचडीआईएल और इसके डायरेक्टर्स राकेश व सारंग वर्धवान को लोन स्वीकृत किया था। ये तीनों गिरफ्तार किए जा चुके हैं। एक अधिकारी ने बताया, ‘लोन घोटाले की राशि 4,355 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,500 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई है।’ माना जा रहा है कि अब एफआईआर में घोटाले की राशि की हेराफेरी की धारा जोड़ी जा सकती है।

यह भी पढ़ें — करवा चौथ पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी स…

दूसरी ओर, पीएमसी बैंक के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर जॉय थॉमस को गुरुवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिया गया। इसके अलावा मुंबई की सीएमएम कोर्ट ने बैंक के पूर्व डायरेक्टर एस सुरजीत सिंह अरोड़ा को 22 अक्टूबर तक पुलिस कस्टडी में भेजा। सुरजीत सिंह अरोड़ा को बुधवार को ही मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने बैंक घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें — फ्लाइंग कमांडेंट बेटे का प्रेम विवाह करना पिता को पड़ा भारी, युवती के पिता ने मुंह पर पोत दी कालिख

<iframe width=”1004″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/WwkruhQjkjs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>