नयी दिल्ली, 26 नवंबर (भाषा) केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को यहां राज्य के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण से मुलाकात के बाद आंध्र प्रदेश को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।
दोनों नेताओं ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और मनरेगा आदि सहित कृषि और ग्रामीण विकास योजनाओं से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की।
बैठक में चौहान ने कहा कि मोदी सरकार आंध्र प्रदेश के लोगों के हितों को प्राथमिकता देती है।
एक सरकारी बयान में कहा गया, ‘‘उन्होंने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार राज्य को हरसंभव सहायता प्रदान करेगी और वह आंध्र प्रदेश के लोगों के साथ खड़ी है।’’
उपमुख्यमंत्री ने आंध्र प्रदेश में लखपति दीदी योजना की सफलता को साझा किया और केंद्रीय मंत्री को राज्य में आमंत्रित किया।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण