अमरावती, 30 दिसंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने सोमवार को कुल 1.82 लाख करोड़ रुपये के निवेश वाली नौ परियोजनाओं को मंजूरी दी। इनसे 2.63 लाख रोजगार के अवसर सृजित होने की उम्मीद है।
राज्य निवेश संवर्द्धन बोर्ड (एसआईपीबी) की बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राज्य में निवेश में रुचि रखने वाली कंपनियों के लिए भूमि और अन्य आवश्यक सुविधाओं के आवंटन में तेजी लाने का निर्देश दिया। आधिकारिक बयान के अनुसार, नायडू ने अधिकारियों से कहा, ‘‘राज्य सरकार द्वारा दिए जाने वाले प्रोत्साहनों और रियायतों से अधिक कंपनियों को आकर्षित करें।’’
इस बीच, अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि बीपीसीएल 96,862 करोड़ रुपये के निवेश से नेल्लोर जिले के रामय्यापत्तनम में एक रिफाइनरी स्थापित करेगी, जबकि आईटी क्षेत्र की दिग्गज टीसीएस (टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज) 80 करोड़ रुपये के निवेश से विशाखापत्तनम में मिलेनियम टावर्स में एक कार्यालय स्थापित करेगी।
भाषा अजय अजय रमण
रमण