एनारॉक इस साल कार्यालय स्थल पट्टा टीम को दोगुना कर 100 पेशेवरों तक करेगी

एनारॉक इस साल कार्यालय स्थल पट्टा टीम को दोगुना कर 100 पेशेवरों तक करेगी

  •  
  • Publish Date - January 5, 2025 / 05:41 PM IST,
    Updated On - January 5, 2025 / 05:41 PM IST

नयी दिल्ली, पांच जनवरी (भाषा) रियल एस्टेट परामर्श कंपनी एनारॉक ने कॉरपोरेट क्षेत्र से प्रीमियम कार्यालय स्थल की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए इस साल अपनी कार्यालय पट्टा टीम के आकार को दोगुना करके 100 पेशेवरों तक करने की योजना बनाई है।

मुंबई में मुख्यालय वाली एनारॉक ने अप्रैल, 2024 में कार्यालय स्थल पट्टा खंड में प्रवेश किया, जिसमें आवास ब्रोकरेज, पूंजी बाजार लेनदेन और खुदरा के साथ-साथ औद्योगिक और भंडारण स्थल को पट्टे पर देने जैसे क्षेत्रों में अपने कारोबार का विस्तार किया।

एनारॉक में ‘वाणिज्यिक पट्टा और सलाहकार’ के प्रबंध निदेशक पीयूष जैन ने कहा कि कार्यालय पट्टा टीम पूरे भारत में 50 पेशेवरों तक बढ़ गई है। इसमें अनुभवी उद्योग विशेषज्ञों के साथ अनुसंधान, सलाहकार और लेनदेन प्रबंधन में कुशल युवा, गतिशील प्रतिभा का मिश्रण है।

जैन ने कहा, “वर्ष 2025 में हमारा लक्ष्य अपनी टीम का आकार दोगुना करना है, तथा मात्रा से अधिक गुणवत्ता पर जोर देना है। नियुक्ति के प्रयास बेंगलुरु, हैदराबाद और मुंबई जैसे उच्च मांग वाले बाजारों को लक्षित करेंगे, तथा बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए लेनदेन प्रबंधन, ग्राहक परामर्श और बाजार अनुसंधान क्षेत्रों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे।”

अपने नए कार्यालय स्थल पट्टा परामर्श कारोबार के प्रदर्शन के बारे में जैन ने कहा कि प्रतिक्रिया काफी सकारात्मक रही है।

जैन ने कहा, “अप्रैल, 2024 में इसकी शुरुआत के बाद से हमने बाजार में एक मजबूत जगह बनाई है। डेवलपर्स और कॉरपोरेट ग्राहक, दोनों ने हमारे सलाहकार-नेतृत्व वाले दृष्टिकोण की सराहना की है।”

उन्होंने कहा कि कंपनी ने अपने ग्राहकों की ओर से गुरुग्राम, कोलकाता और हैदराबाद में कई कार्यालय स्थल पट्टा सौदे पहले ही पूरे कर लिए हैं।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय