सितंबर तिमाही में आनंद राठी वेल्थ का मुनाफा 32 प्रतिशत बढ़कर 76 करोड़ रुपये

सितंबर तिमाही में आनंद राठी वेल्थ का मुनाफा 32 प्रतिशत बढ़कर 76 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - October 10, 2024 / 06:31 PM IST,
    Updated On - October 10, 2024 / 06:31 PM IST

नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर (भाषा) आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड का सितंबर में समाप्त तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 32 प्रतिशत बढ़कर 76.3 करोड़ रुपये रहा है।

कंपनी ने एक साल पहले की इसी अवधि में 57.7 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसका कुल राजस्व 249.6 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 189.1 करोड़ रुपये से 32 प्रतिशत अधिक है।

वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर 2024) में आनंद राठी वेल्थ का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 35 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 149.8 करोड़ रुपये रहा।

छमाही के दौरान कंपनी का कुल राजस्व बढ़कर 495.1 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 367.5 करोड़ रुपये था।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय