अमित शाह शुक्रवार को एनयूसीएफडीसी के कॉरपोरेट कार्यालय का उद्घाटन करेंगे

अमित शाह शुक्रवार को एनयूसीएफडीसी के कॉरपोरेट कार्यालय का उद्घाटन करेंगे

  •  
  • Publish Date - January 22, 2025 / 08:39 PM IST,
    Updated On - January 22, 2025 / 08:39 PM IST

नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह शुक्रवार को मुंबई में ‘राष्ट्रीय शहरी सहकारी वित्त एवं विकास निगम’ (एनयूसीएफडीसी) के कॉरपोरेट कार्यालय का उद्घाटन करेंगे।

इस अवसर पर शाह अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के लिए गतिविधियों की वार्षिक सूची का अनावरण करेंगे, देश भर में 10,000 नवगठित बहुउद्देश्यीय सहकारी समितियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करेंगे और प्राथमिक सहकारी समितियों के लिए रैंकिंग ढांचा पेश करेंगे।

बुधवार को जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, प्राथमिक सहकारी समितियों के लिए रैंकिंग ढांचा सहकारी समितियों के प्रदर्शन मूल्यांकन के लिए एक समर्पित प्रणाली प्रदान करेगा।

रैंकिंग ढांचा, प्राथमिक सहकारी समितियों को कुशल और पारदर्शी बनाने की दिशा में अंतर की पहचान करने, मूल्यांकन, निर्णय लेने की प्रणाली के लिए एक मंच प्रदान करता है, जिससे उनकी विश्वसनीयता और प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ेगी।

मंत्रालय के अनुसार, 11,352 बहुउद्देशीय सहकारी समितियों (एमपीएसीएस) के लिए 1,135 प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके तहत सहकारी समितियों को आधुनिक प्रबंधन, वित्तीय नियोजन, डिजिटलीकरण और सुशासन पर विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।

मंत्रालय ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 की वार्षिक गतिविधियों की सूची जारी करने से सहकारी आंदोलन को नया आयाम मिलेगा।

शाह सहकारिता मंत्रालय और विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में प्रमुख क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली और कार्यशील सहकारी समितियों को सम्मानित करेंगे।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम