नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (भाषा) सहकारिता मंत्री अमित शाह बुधवार को 10,000 से अधिक नवगठित बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों (एम-पैक्स) और डेयरी तथा मत्स्य सहकारी समितियों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
शाह का यहां आयोजित एक राष्ट्रीय सम्मेलन में नव-स्थापित सहकारी समितियों को पंजीकरण प्रमाण पत्र, सूक्ष्म एटीएम और रुपे किसान क्रेडिट कार्ड वितरित करने का भी कार्यक्रम है।
एक सरकारी बयान में कहा गया है कि ये वित्तीय उपकरण पंचायतों में ऋण सेवाओं तक आसान पहुंच प्रदान करने और वित्तीय समावेश को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन किए गए हैं, ताकि ग्रामीण आबादी विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हो सके और देश की आर्थिक प्रगति में भाग ले सके।
सम्मेलन में केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह के साथ कई वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय