मुंबई, 10 अक्टूबर (भाषा) उद्योगपति मुकेश अंबानी ने बृहस्पतिवार दोपहर अपने परिवार के सदस्यों के साथ एनसीपीए में रतन टाटा को अंतिम श्रद्धांजलि दी।
अंबानी अपनी पत्नी नीता, पुत्र आकाश और बहू श्लोका के साथ श्रद्धांजलि देने पहुंचे। एनसीपीए में आखिरी दर्शन के लिए टाटा का पार्थिव शरीर रखा गया है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक ने रतन टाटा के सौतेले भाई नोएल टाटा और टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन से अपनी संवेदना प्रकट की।
अंबानी परिवार ने रतन टाटा के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इसके बाद में उन्हें राष्ट्रीय प्रदर्शन कला केंद्र (एनसीपीए) में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के साथ बातचीत करते देखा गया।
टाटा ने बुधवार रात दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह 86 वर्ष के थे।
भाषा निहारिका अजय
अजय