अंबानी परिवार ने उत्तराखंड देवस्थानम बोर्ड को पांच करोड़ रुपये दान दिये

अंबानी परिवार ने उत्तराखंड देवस्थानम बोर्ड को पांच करोड़ रुपये दान दिये

अंबानी परिवार ने उत्तराखंड देवस्थानम बोर्ड को पांच करोड़ रुपये दान दिये
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 pm IST
Published Date: October 7, 2020 1:15 pm IST

देहरादून, सात अक्ट्रबर (भाषा) अंबानी परिवार ने उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड को पांच करोड़ रुपये का दान दिया है। इस दान से कोविड- 19 लॉकडाउन के कारण देवस्थानम बोर्ड को हुये वित्तीय नुकसान से उबरने में मदद मिलेगी।

बोर्ड के मीडिया प्रकोष्ठ ने बुधवार को यह जानकारी देते हुये कहा कि रिलायंस समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी के पुत्र अनंत अंबानी ने यह दान दिया है। उन्होंने बताया कि यह दान बोर्ड के अतिरिक्त सीईओ बीडी सिंह के आग्रह पर दिया गया है।

सिंह ने अंबानी परिवार से आग्रह किया था कि बोर्ड के कर्मचारियों को उनके वेतन का भुगतान करने के लिये मदद की जरूरत है।

 ⁠

बोर्ड के मीडिया प्रकोष्ठ ने बताया कि उनके आग्रह को तुरंत स्वीकार कर लिया गया।

भाषा

महाबीर मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में