35 शहरों में 8,000 कर्मचारियों की होगी नियुक्ति, ऐसी है तैयारी.. जानिए

भारत में इस साल 8,000 प्रत्यक्ष कर्मियों की नियुक्ति करेगी अमेजन 8,000 employees will be appointed in 35 cities, such is the preparation .. know

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 06:12 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

Amazon Requirement 2021 news

मुंबई, 2 सितंबर (भाषा) अमेजन इस साल देश के 35 शहरों में कॉर्पोरेट, प्रौद्योगिकी, ग्राहक सेवा और परिचालन भूमिकाओं में 8,000 से अधिक प्रत्यक्ष कर्मचारियों को नियुक्त करने की योजना बना रही है।

पढ़ें- डेढ़ करोड़ की स्मैक जब्त, 2 महिलाओं समेत 5 गिरफ्तार

अमेजन की एचआर प्रमुख (कॉर्पोरेट, एशिया-प्रशांत, और पश्चिम एशिया एवं उत्तर अफ्रीका) दीप्ति वर्मा ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘हमारे पास देश के 35 शहरों में 8,000 से अधिक प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर हैं।

पढ़ें- तीसरी लहर के संकेत, 47,092 नए केस, 509 और लोगों की मौत

इन शहरों में बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, गुड़गांव, मुंबई, कोलकाता, नोएडा, अमृतसर, अहमदाबाद, भोपाल, कोयंबटूर, जयपुर, कानपुर, लुधियाना, पुणे, सूरत जैसे शहर शामिल हैं।’

पढ़ें- मॉडल के तौर पर करियर की शुरुआत, कई धारावाहिकों में किए काम..‘बालिका वधू’ से मिली थी लोकप्रियता

उन्होंने कहा, ‘ये नौकरियां कॉर्पोरेट, प्रौद्योगिकी, ग्राहक सेवा और संचालन भूमिकाओं से जुड़ी हैं।’

दीप्ति ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य 2025 तक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों तरह की 20 लाख नौकरियों का सृजन करना है, और वह पहले ही भारत में 10 लाख प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियों का सृजन कर चुकी है।