मध्यप्रदेश में अमेजन ने दोहरे अंक की वृद्धि दर्ज की

मध्यप्रदेश में अमेजन ने दोहरे अंक की वृद्धि दर्ज की

मध्यप्रदेश में अमेजन ने दोहरे अंक की वृद्धि दर्ज की
Modified Date: April 17, 2025 / 09:42 pm IST
Published Date: April 17, 2025 9:42 pm IST

भोपाल, 17 अप्रैल (भाषा) ई-कॉमर्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी अमेजन ने 2025 की पहली तिमाही में मध्यप्रदेश में घर, रसोई और बाहर के कारोबार में दोहरे अंकों की वृद्धि दर्ज की है।

यह वृद्धि स्मार्ट होम डिवाइस, फिटनेस और सुरक्षा उत्पादों, रसोई के उपकरणों, घर की जरूरत वाले उपकरणों, ऑटोमोटिव उत्पाद और बागवानी उपकरण सहित उत्पादों की बढ़ती मांग से संभव हुआ है।

अमेजन इंडिया के निदेशक (होम, किचन एंड आउटडोर) के एन श्रीकांत ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हमने भोपाल और मध्य प्रदेश में घर, रसोई और आउटडोर कारोबार के लिए पहली तिमाही में साल-दर-साल आधार पर 20 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि देखी है।’

 ⁠

उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक ग्राहक अपने घर, रसोई और बाहरी जरूरतों के लिए ऑनलाइन खरीदारी की ओर रुख कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कंपनी स्वस्थ, स्वच्छ और अधिक सुविधा-संचालित जीवनशैली की ओर एक मजबूत बदलाव देख रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘अमेजन में हम उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला पेश कर रहे हैं और ग्राहकों की प्राथमिकताओं को पूरा करने वाले शानदार सौदों की पेशकश करके खरीदारी के अनुभव को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’

श्रीकांत ने कहा कि मध्यप्रदेश में भी उनके मंच पर नए ग्राहकों में 10 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई।

भाषा ब्रजेन्द्र खारी अजय

अजय


लेखक के बारे में