नई दिल्ली: भारत सरकार द्वारा 59 चीनी ऐप को बैन किए जाने के बाद से दुनिया भर में चीनी सामानों और चीनी एप्लीकेशन के खिलाफ मुहिम छिड़ गई है। इसी बीच खबर आ रही है कि ई कॉमर्स कंपनी ने अपने कर्मचारियों के मोबाइल फोन से टिक-टॉक एप्लीकेशन को हटाने का निर्देश दिया है। बताया जा रहा है कि कंपनी ने इस संबंध में सुरक्षा करणों का हवाला दिया है।
Read More: छत्तीसगढ़ में 26 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, प्रदेश में आज कुल 166 नए मामले आए सामने
आपको बता दें लद्दाख में तनाव के बीच भारत ने टिकटॉक समेत 59 चाइनीज ऐप पर बैन लगा दिया है। सरकार ने कहा कि इन ऐप्स के जरिए यूजर की जानकारियां हासिल की जा रही हैं, ये देश की सुरक्षा के लिए खतरा हैं। संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस फैसले को चीन पर डिजिटल स्ट्राइक बताया था। भारत के इस फैसले को पोम्पियो ने सही बताया था।
वहीं दूसरी ओर भारत के बाद अब अमेरिका में भी चाइनीज ऐप बैन करने का जल्द ऐलान कर सकता है। विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने एक इंटरव्यू में कहा कि टिकटॉक समेत चीन के सभी सोशल मीडिया ऐप को बैन करने के बारे में गंभीरता से सोच रहे हैं। अमेरिका का ये बयान चाइनीज ऐप पर भारत में हुई कार्रवाई के 6 दिन बाद आया।
Amazon makes employees delete TikTok from their phones, citing security concerns, reports New York Times.
— ANI (@ANI) July 10, 2020