Amazon layoffs: दिवाली से पहले इन कर्मचारियों पर गिरी गाज, इस कंपनी ने बोनस की जगह दिखाया बाहर का रास्ता

Amazon layoffs: दिवाली से पहले इन कर्मचारियों पर गिरी गाज, कंपनी ने इन बोनस की जगह दिखाया बाहर का रास्ता Amazon music division layoffs

  •  
  • Publish Date - November 9, 2023 / 12:55 PM IST,
    Updated On - November 9, 2023 / 12:55 PM IST

Amazon layoffs: देश के सबसे बड़े त्योहार दिवाली में हर किसी की ख्वाहिश होती है कि उसे कंपनी से अच्छा बोनस मिले। इस बार दिवाली 12 नवंबर को मनाया जाएगा। इसी बीच दुनिया की दिग्गज ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म अमेजन ने अपने म्यूजिक डिवीजन में छंटनी की है। हालांकि अभी तक कितनी संख्या में लोगों को नौकरी से निकाला गया है, इसकी कोई ऑफिशियल संख्या सामने नहीं आई है। मिली जानकारी के मुताबिक, अमेजन ने म्यूजिक डिवीजन के एडिटोरियल और ऑडियो कंटेंट सेक्शन में काम कर रहे कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

Read more: Diwali Smartphone Offers: दिवाली धमाका… 15 हजार से भी कम में मिल रहा Vivo का ये धांसू स्मार्टफोन, आज ही उठा लें लाभ 

इस वजह से हुई छटनी

Amazon के प्रवक्ता ने कहा है कि कई कारोबारों की तरह, हम अपनी संगठनात्मक जरूरतों की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और कस्टमर्स और हमारे व्यवसायों के लंबे समय तक बेहतर स्वास्थ्य के लिए सबसे ज्यादा मायने रखने वाली चीजों को प्राथमिकता दे रहे हैं। यही वजह है कि अमेजन म्यूज़िक टीम से कुछ रोल खत्म कर दी गई हैं। प्रवक्ता ने कहा है कि हम अमेजन म्यूज़िक में निवेश करना जारी रखेंगे, और अपने संसाधनों को उन प्रोडक्ट्स और सेवाओं पर खर्च करेंगे जो ग्राहकों, क्रिएटर्स और कलाकारों के लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं।

Read more: Citroen eC3 Price Hike: दिवाली से पहले कार लवर्स को बड़ा झटका… इस कंपनी ने महंगी कर दी ये कार 

प्राइम वीडियो पर फोकस के बढ़ते बदलाव का संकेत

अमेजन म्यूज़िक में जॉब कटौती अक्टूबर में शुरू हुई, जब डिवीजन ने कम्यूनिकेशन रोल को खत्म कर दिया, और यह पहले की छंटनी से अलग है। यह छंटनी प्राइम वीडियो पर फोकस के बढ़ते बदलाव का संकेत दे सकती है। कंपनी ने कहा था कि हमें यह विश्वास भी बढ़ रहा है कि प्राइम वीडियो अपने आप में एक बड़ा और लाभदायक व्यवसाय हो सकता है क्योंकि हम प्राइम मेंबर्स के लिए आकर्षक स्पेशल कंटेंट में निवेश करना जारी रखते हैं।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें