Amazon Great Indian Festival Sale: त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में कई सारे ऑफर अब लोगों को मिलने वाले हैं। बात करें अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2023 की तो ये 8 अक्टूबर से शुरू होगी। लेकिन, प्राइम मेंबर्स के लिए ये सेल 7 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। ऐसे में अगर आप स्मार्टफोन, लैपटॉप या स्मार्टवॉच जैसे प्रोडक्ट्स खरीदना चाहते हैं तो इतना इंतजार करने की जरूरत नही हैं। बता दें कि अमेजन ने Kickstarter डील शुरू कर दी है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर 89% तक डिस्काउंट मिल रहा है। हेडफोन खरीदना हो या ईयरबड्स लेने हों, यहां तगड़ी छूट का फायदा उठाया जा सकता है।
किकस्टार्टर डील्स में होगी मोटी बचत
SBI कार्डहोल्डर्स 10 फीसदी एक्स्ट्रा डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म स्मार्टफोन, टेलीविजन, टैबलेट्स, हेडफोन, ईयरबड्स समेत कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट और बचत करने का मौका दे रहा है। किकस्टार्टर डील्स में कुछ बेहतरीन ऑफर्स मिल रहे है। यहां देखें ऑफर्स की डिटेल्स
Samsung Galaxy S23 Ultra
सैमसंग के प्रीमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा पर 17 फीसदी तक डिस्काउं मिल रहा है। यह स्मार्टफोन 1,24,999 रुपये में मिल रहा है, जबकि इसका ओरिजनल प्राइस 1,49,999 रुपये है। इसके अलावा आप चाहें तो एक्सचेंज ऑफर के तहत 37,500 रुपये तक और बचा सकते हैं।
Fire-Boltt Ninja 3 Plus
अमेजन से फायर-बोल्ट निंजा 3 प्लस स्मार्टवॉच खरीदेंगे तो 90 फीसदी डिस्काउंट मिलेगा। 1.83 इंच डिस्प्ले वाली स्मार्टवॉच का ओरिजनल प्राइस 9,999 रुपये है। किकस्टार्टर डील में ये वॉच मात्र 999 रुपये में मिल जाएगी।
HONOR MagicBook 14
Honor का लैपटॉप खरीदने पर 47 फीसदी डिस्काउंट मिल रहा है। इस लैपटॉप की ओरिजनल कीमत 65,999 रुपये है, लेकिन आप इसे केवल 34,990 रुपये में खरीद सकते हैं। HP, Xiaomi, Acer और Dell जैसे टॉप ब्रांड्स के लैपटॉप पर भी तगड़ी छूट मिल रही है। इसके अलावा Boat, pTron और Noise जैसे ब्रांड्स के ईयरबड्स और ईयरफोन पर भी डिस्काउंट का फायदा मिलेगा। स्मार्ट टीवी, स्पीकर्स आदि पर भी बंपर छूट मिल रही है। इस तरह आप खरीदारी करते हुए भी मोटी बचत कर सकते हैं।