अमारा राजा इन्फ्रा ने लेह में भारत का पहला हरित हाइड्रोजन ईंधन स्टेशन स्थापित किया

अमारा राजा इन्फ्रा ने लेह में भारत का पहला हरित हाइड्रोजन ईंधन स्टेशन स्थापित किया

  •  
  • Publish Date - November 25, 2024 / 05:07 PM IST,
    Updated On - November 25, 2024 / 05:07 PM IST

मुंबई, 25 नवंबर (भाषा) अमारा राजा इन्फ्रा ने एनटीपीसी लिमिटेड के लिए लेह में भारत के पहले हरित हाइड्रोजन ईंधन स्टेशन का निर्माण पूरा कर लिया है।

कंपनी ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि केंद्रीय बिजली व आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को इस सुविधा का उद्घाटन किया।

इसमें कहा गया, प्रतिदिन 80 किलोग्राम जीएच2 उत्पादन क्षमता वाले ईंधन स्टेशन परियोजना को दो साल में समुद्र तल से 3,400 मीटर की ऊंचाई पर विषम स्थितियों में पूरा किया गया, जहां तापमान शून्य से नीचे 25 डिग्री सेल्सियस से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच था।

अमारा राजा इन्फ्रा प्राइवेट लिमिटेड के कारोबार प्रमुख (पावर ईपीसी) द्वारकानाथ रेड्डी ने कहा, ‘‘ इस चुनौतीपूर्ण परियोजना के पूरा होने से हमारी ईपीसी विशेषज्ञता की पुष्टि हुई है और हम बहुत उत्साहित हैं कि हम हरित हाइड्रोजन बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में उतरने वाली पहली कंपनी हैं।’’

अमरा राजा इन्फ्रा ने कहा कि यह परियोजना बड़े पैमाने पर हरित हाइड्रोजन परिवहन तथा भंडारण परियोजनाओं के लिए एक अग्रदूत के रूप में काम करेगी। इसके अलावा यह देशभर में कई हाइड्रोजन ईंधन स्टेशन का अध्ययन करने और तैनाती के लिए उपयोगी होगा।’’

भाषा निहारिका अजय

अजय