नयी दिल्ली, 14 अगस्त (भाषा) अमारा राजा बैटरीज का चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 99 प्रतिशत बढ़कर 124.1 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि उसके संस्थापक चेयरमैन रामचंद्र एन गल्ला 36 साल की सेवा के बाद शनिवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 62.49 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय बढ़कर 1,886.17 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,151.22 करोड़ रुपये थी।
कंपनी के वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक तथा सीईओ जयदेव गल्ला ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर और उसके चलते लागू लॉकडाउन से उत्पाद के उठाव को लेकर अनिश्चितता है। इसके बावजूद कंपनी सभी बाजार खंडों में अपने उत्पादों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है।
भाषा अजय अजय प्रणव
प्रणव