नयी दिल्ली, 12 सितंबर (भाषा) हाजिर बाजार में सकारात्मक रुख के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को एल्युमीनियम की कीमत 0.88 प्रतिशत की तेजी के साथ 224.70 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर माह की डिलिवरी के लिए एल्युमीनियम के अनुबंध का भाव 1.95 पैसे यानी 0.88 प्रतिशत की बढ़त के साथ 224.7 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। इसमें 889 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
विश्लेषकों ने कहा कि उपभोक्ता क्षेत्र की मांग के बीच व्यापारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली से वायदा बाजार में एल्युमीनियम कीमतों को समर्थन मिला।
भाषा अनुराग
अनुराग