अल्टेयर ने आईआईटी-मद्रास में सीएएआर के साथ किया समझौता

अल्टेयर ने आईआईटी-मद्रास में सीएएआर के साथ किया समझौता

  •  
  • Publish Date - January 3, 2025 / 01:37 PM IST,
    Updated On - January 3, 2025 / 01:37 PM IST

मुंबई, तीन जनवरी (भाषा) अमेरिकी शेयर बाजार नैस्डैक में सूचीबद्ध वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी अल्टेयर ने मोटर वाहन क्षेत्र में समाधान विकसित करने के लिए आईआईटी-मद्रास में उन्नत मोटर वाहन अनुसंधान उत्कृष्टता केंद्र (सीएएआर) के साथ एक प्रारंभिक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

अल्टेयर ने शुक्रवार को बयान में कहा, सीएएआर के साथ सहयोग में परिवहन, स्वायत्त प्रणालियों तथा टिकाऊ वाहनों को आगे बढ़ाने तथा उत्पाद विकास की समयसीमा को कम करने पर केंद्रित समाधान विकसित करने पर जोर दिया जाएगा।

अल्टेयर इंडिया के ‘कंट्री मैनेजर’ विश्वनाथ राव ने कहा, ‘‘ सीएएआर और आईआईटी मद्रास के साथ हमारा सहयोग मोटर वाहन क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देगा। यह मोटर वाहन क्षेत्र में स्थिरता, दक्षता तथा प्रगति को सक्षम करने वाली प्रौद्योगिकियों को प्रदान करने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।’’

सीएएआर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) थिरु श्रीनिवासन ने कहा, ‘‘ अल्टेयर के साथ हमारी साझेदारी, नवीन अवधारणाओं को अकादमिक अनुसंधान से उद्योग के लिए तैयार प्रौद्योगिकियों की ओर ले जाने की प्रक्रिया को गति देने के हमारे लक्ष्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।’’

भाषा निहारिका

निहारिका