नयी दिल्ली, 16 फरवरी (भाषा) बहुराष्ट्रीय मेट्रो ट्रेन विनिर्माता एल्सटॉम ने शुक्रवार को कहा कि उसने मेरठ मेट्रो परियोजना के लिए स्वदेश में निर्मित पहला ट्रेन सेट राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) को सौंप दिया है।
एल्सटॉम ने एक बयान में कहा कि इस ट्रेन के समूचे सेट की आपूर्ति एनसीआरटीसी के तहत संचालित रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के लिए 210 कोच की आपूर्ति के लिए हुए अनुबंध का हिस्सा है। एल्सटॉम ने वर्ष 2020 में इस अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे।
मेरठ मेट्रो एक शहरी मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (एमआरटीएस) है जो लाइन-1 के 25 किलोमीटर लंबे खंड (14.80 किलोमीटर ऊंचा और 4.6 किलोमीटर भूमिगत) पर संचालित होगी। यह 11 स्टेशनों के माध्यम से परतापुर को मोदीपुरम से जोड़ेने का काम करेगी।
मेरठ के निवासियों की सुविधा के लिए इस लाइन पर तीन स्टेशन दिल्ली और मेरठ को जोड़ने वाले भारत के पहले आरआरटीएस से संपर्क सुविधा प्रदान करेंगे।
बयान के मुताबिक, मेरठ मेट्रो के लिए एल्सटॉम तीन-तीन कोच वाले कुल 10 ट्रेन सेट की आपूर्ति करेगी।
एल्सटॉम इंडिया के प्रबंध निदेशक ओलिवर लॉइसन ने कहा कि मेरठ मेट्रो परियोजना देश की इंट्रा और इंटरसिटी रेल यात्रा को आधुनिक बनाने की महत्वाकांक्षा की दिशा में एक कदम आगे है और कंपनी इस दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में अपने उत्पादों को देकर खुश है।
भाषा प्रेम प्रेम रमण
रमण