अल्फाविक्टर ने ई-साइकिल खंड में प्रवेश किया

अल्फाविक्टर ने ई-साइकिल खंड में प्रवेश किया

अल्फाविक्टर ने ई-साइकिल खंड में प्रवेश किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: November 5, 2020 12:20 pm IST

मुंबई, पांच नवंबर (भाषा) मुंबई स्थित स्टार्टअप अल्फाविक्टर ने गुरुवार तेजी से बढ़ते ई-साइकिल खंड में प्रवेश करने की घोषणा की और उनके प्रमुख मॉडल मेराकी की पेशकश की, जिसकी कीमत 29,999 रुपये है।

कंपनी ने बताया कि इस साइकिल में 250 वाट की डीसी मोटर लगी है, जो अधिकतम 25 किलोमीटर प्रति घंटे की गति दे सकती है।

इसमें 6.36 एएच की लिथियम आयन बैटरी लगी है, जिसे 2.5 घंटे में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है। कंपनी ने बताया कि साइकिल पूरी तरह चार्ज होने के बाद 35 किलोमीटर तक चल सकती है।

 ⁠

अल्फाविक्टर ने बताया कि उसे इस पेशकश के लिए पहले ही मुंबई, बैंगलोर, दिल्ली, चेन्नई, पुणे, अहमदाबाद जैसे शहरों से 100 से अधिक बुकिंग मिल चुकी हैं।

भाषा

पाण्डेय महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में