आलोक इंडस्ट्रीज का दूसरी तिमाही का घाटा बढ़कर 262 करोड़ रुपये हुआ

आलोक इंडस्ट्रीज का दूसरी तिमाही का घाटा बढ़कर 262 करोड़ रुपये हुआ

  •  
  • Publish Date - October 14, 2024 / 06:20 PM IST,
    Updated On - October 14, 2024 / 06:20 PM IST

नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर (भाषा) कपड़ा विनिर्माता कंपनी आलोक इंडस्ट्रीज का सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध घाटा बढ़कर 262.10 करोड़ रुपये हो गया।

रिलायंस इंडस्ट्रीज और जेएम फाइनेंशियल एसेट रिकंस्ट्रक्शन के संयुक्त स्वामित्व वाली आलोक इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। कंपनी ने एक साल पहले जुलाई-सितंबर की अवधि में 174.83 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था।

समीक्षाधीन अवधि के दौरान कंपनी की परिचालन आय 35.46 प्रतिशत घटकर 885.66 करोड़ रुपये रह गई। एक साल पहले इसी अवधि में यह 1,372.34 करोड़ रुपये थी।

सितंबर तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 25.45 प्रतिशत घटकर 1,160.63 रुपये रह गया।

अन्य आय सहित आलोक इंडस्ट्रीज की कुल आय सितंबर तिमाही में 34.97 प्रतिशत घटकर 898.78 करोड़ रुपये रह गई।

आलोक इंडस्ट्रीज में रिलायंस इंडस्ट्रीज की 40.01 प्रतिशत हिस्सेदारी है और जेएम फाइनेंशियल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी की 34.99 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय