आलियांज जीवन व साधारण बीमा संयुक्त उद्यम से बाहर निकलने पर कर रही है विचार : बजाज फिनसर्व |

आलियांज जीवन व साधारण बीमा संयुक्त उद्यम से बाहर निकलने पर कर रही है विचार : बजाज फिनसर्व

आलियांज जीवन व साधारण बीमा संयुक्त उद्यम से बाहर निकलने पर कर रही है विचार : बजाज फिनसर्व

:   Modified Date:  October 22, 2024 / 05:07 PM IST, Published Date : October 22, 2024/5:07 pm IST

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर (भाषा) बजाज फिनसर्व ने मंगलवार को कहा कि उसकी विदेशी संयुक्त उद्यम साझेदार जर्मनी की आलियांज एसई जीवन और साधारण बीमा संयुक्त उद्यम से बाहर निकलने पर सक्रियता से विचार कर रही हैं।

बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस और बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस दोनों में आलियांज की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, ‘‘ हम यह सूचित करना चाहते हैं कि पिछले कई वर्षों में बजाज समूह ने कंपनी (बजाज फिनसर्व लिमिटेड) द्वारा धारित 74 प्रतिशत शेयर हिस्सेदारी के माध्यम से जीवन तथा साधारण बीमा में दो मजबूत व्यवसायों का निर्माण किया है, जो आलियांज एसई के साथ संयुक्त उद्यम है जिसके पास शेष 26 प्रतिशत हिस्सेदारी है।’’

आलियांज ने बजाज को संकेत दिया है कि अपनी रणनीतिक प्राथमिकताओं को देखते हुए वह जीवन तथा साधारण बीमा संयुक्त उद्यम से बाहर निकलने पर सक्रियता से विचार कर रही है। चर्चाएं प्रारंभिक चरण में हैं और इस संबंध में कंपनी या उसकी बीमा अनुषंगी कंपनियों के निदेशक मंडल के समक्ष कोई प्रस्ताव अभी पेश नहीं किया गया है।

ऐसी खबरें हैं कि मूल्यांकन को लेकर दोनों इकाइयों के बीच मतभेद रहे हैं।

बजाज आलियांज जनरल इंश्योरंस प्रीमियम के आधार पर देश में तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है। बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस शीर्ष 10 बीमा कंपनियों में शामिल है, जिसकी प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां 31 मार्च, 2024 तक एक लाख करोड़ रुपये थीं।

भाषा निहारिका अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)