ऑलकार्गो गती जनवरी से ‘एक्सप्रेस शिपमेंट’ की कीमतें 10.2 प्रतिशत तक बढ़ाएगी

ऑलकार्गो गती जनवरी से ‘एक्सप्रेस शिपमेंट’ की कीमतें 10.2 प्रतिशत तक बढ़ाएगी

  •  
  • Publish Date - September 26, 2024 / 11:34 AM IST,
    Updated On - September 26, 2024 / 11:34 AM IST

मुंबई, 26 सितंबर (भाषा) लॉजिस्टिक कंपनी ऑलकार्गो गति लिमिटेड ने अगले साल एक जनवरी से अपने ‘एक्सप्रेस शिपमेंट’ की कीमतों में औसतन 10.2 प्रतिशत की वृद्धि करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की।

ऑलकार्गो गाटी ने कहा, औसत सामान्य मूल्य वृद्धि (जीपीआई) मुद्रास्फीति, तथा विनियामक व सुरक्षा उपायों से संबंधित प्रशासनिक लागतों को ध्यान में रखते हुए पिछले कुछ वर्षों में लागतों में हुई महत्वपूर्ण वृद्धि की भरपाई करने में मदद करेगी। इससे कंपनी को बुनियादी ढांचे और प्रौद्योगिकी में और निवेश करने में भी मदद मिलेगी

बयान में कहा गया कि एक अक्टूबर से 31 दिसंबर 2024 के बीच पंजीकरण कराने वाले नए ग्राहकों को जीपीआई से बाहर रखा जाएगा।

गति एक्सप्रेस एंड सप्लाई चेन के उप प्रबंध निदेशक केतन कुलकर्णी ने कहा, ‘‘ यह मूल्य संशोधन उभरते आर्थिक माहौल के मद्देनजर रणनीतिक प्रतिक्रिया है। ईंधन की बढ़ती लागत तथा मुद्रास्फीति के दबाव के बीच यह कदम हमारे ग्राहकों की अपेक्षाओं के अनुरूप सेवा के उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए आवश्यक है। ’’

भाषा निहारिका

निहारिका