विदेशी बाजारों में तेजी के बीच सभी तेल-तिलहन के दाम मजबूत

विदेशी बाजारों में तेजी के बीच सभी तेल-तिलहन के दाम मजबूत

विदेशी बाजारों में तेजी के बीच सभी तेल-तिलहन के दाम मजबूत
Modified Date: August 26, 2024 / 08:10 pm IST
Published Date: August 26, 2024 8:10 pm IST

नयी दिल्ली, 26 अगस्त (भाषा) विदेशी बाजारों में मजबूती और देश में त्योहारी मांग के कारण सोमवार को सभी तेल-तिलहनों में मजबूती दर्ज हुई। इस तेजी के कारण सरसों, मूंगफली और सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल सुधार के साथ बंद हुए।

मलेशिया और शिकॉगो एक्सचेंज में मजबूती का रुख है।

सूत्रों ने कहा कि विदेशों में बायोडीजल निर्माण के लिए खाद्य तेलों का उपयोग बढ़ाने पर जोर देने की वजह से मलेशिया, इंडोनेशिया, ब्राजील जैसे देशों में खाद्य तेलों के दाम मजबूत हो रहे हैं जिससे देश में भी कीमतों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। अब ऐसे में आगे दाम और मजबूत हुए तो देश में खाद्य तेल आपूर्ति में दिक्कत आयेगी। दूसरी ओर देश का तेल-तिलहन उद्योग अकेले आयातित सोयाबीन और पाम, पामोलीन व सूरजमुखी की मांग को पूरा करने की स्थिति में नहीं है। इसके अलावा विदेशों से पाम, पामोलीन का आयात करना महंगा बैठता है क्योंकि सीपीओ के प्रसंस्करण में लागत बढ़ती है और इसके अलावा बंदरगाहों पर इसके बिक्री के दाम नीचे हैं। इस स्थिति को देखकर आयातक अपने सौदों का निपटान कर रहे हैं। इसे देखते हुए पाम, पामोलीन की जो कमी होने के आसार बन रहे हैं, उसे पूरा करने की ओर विशेष ध्यान देना होगा।

 ⁠

सूत्रों ने कहा कि मौजूदा स्थिति हमें इस बात की ओर आगाह करती है कि देश की इस अहम खाद्य वस्तु के लिए आयात पर निर्भरता ठीक नहीं है। आयात पर निर्भरता हुई तो फिर उसके बाद विदेशों की मनमानी और मनचाहे दाम लगाने की स्थिति को झेलना देश के लिए कष्टकारी हो सकता है। इस कारण से भी तेल-तिलहन मामले में आत्मनिर्भरता बेहद महत्वपूर्ण है।

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 6,175-6,215 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 6,500-6,775 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,450 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल 2,315-2,615 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 12,100 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,940-2,040 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,940-2,065 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,500 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 10,100 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,725 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 9,225 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,800 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 10,400 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 9,500 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 4,550-4,580 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,360-4,485 रुपये प्रति क्विंटल।

मक्का खल (सरिस्का)- 4,175 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय


लेखक के बारे में