नयी दिल्ली, 18 नवंबर (भाषा) मलेशिया एक्सचेंज में भारी गिरावट के बीच सोमवार को देश के प्रमुख बाजारों में सभी तेल-तिलहन कीमतों में गिरावट रही तथा सरसों, मूंगफली और सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ), पामोलीन तेल तथा बिनौला तेल के दाम पर्याप्त हानि के साथ बंद हुए।
सूत्रों ने कहा कि विदेशी बाजारों में गिरावट के बीच सरसों, सोयाबीन और मूंगफली तेल-तिलहन भी अछूते नहीं रहे और इनके दाम हानि के साथ बंद हुए। इसके साथ ही मलेशिया एक्सचेंज में लगभग चार प्रतिशत और शिकॉगो एक्सचेंज में भी गिरावट के कारण सीपीओ और पामोलीन तेल के दाम भी पर्याप्त हानि के साथ बंद हुए।
बाजार सूत्रों ने कहा कि सटोरियों ने वायदा कारोबार में बिनौला (तिलहन) के भाव में और कमी कर दी है। लगभग दो महीने पहले यह लगभग 5,000 रुपये क्विंटल के भाव बिक रहा था लेकिन जब नयी फसल आई है तो सट्टेबाजों ने वायदा कारोबार में इसका भाव घटाकर 3,100-3,200 रुपये क्विंटल कर दिया है। आज वायदा कारोबार में भाव 170-180 रुपये और कम किये गये हैं। इस बीच, भारतीय कपास निगम (सीसीआई) बिनौला तिलहन की इसी नीचे दाम पर बिक्री कर रहा है। सीसीआई को हड़बड़ी में बिनौला सीड बेचने के बजाय इसका स्टॉक करने पर ध्यान देना चाहिये और उचित समय पर सही कीमत पर इसकी बिक्री करनी चाहिये। इस वर्ष कपास का उत्पादन पिछले वर्ष के लगभग 325 लाख गांठ से कम यानी मात्र 303 लाख गांठ का ही हुआ है। ऐसे में आगे जाकर बिनौला की मांग बढ़ने की पूरी संभावना है और उस वक्त बिनौला की बिक्री करने सही वक्त होगा। मौजूदा जल्दबाजी से उन सट्टेबाजों को फायदा होगा जो पहले तमाम उपायों से किसान के माल हड़प लेते थे और अब सीसीआई का माल हड़पने की जल्दबाजी में हैं।
सूत्रों ने कहा कि जिस तरह से सट्टेबाजों ने बिनौला के दाम तोड़े हैं, उस हिसाब से तो देश में सर्वाधिक खपत वाले बिनौला खल में भी गिरावट आनी चाहिये लेकिन इसके उलट बिनौला खल के दाम ज्यादा हैं जिसकी वजह से दूध एवं दुग्ध उत्पादों के दाम भी ज्यादा हैं।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन – 6,600-6,650 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली – 6,625-6,900 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,400 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,320-2,620 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 13,900 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,285-2,385 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,285-2,410 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 14,300 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 14,150 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,350 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 13,200 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,400 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 14,600 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 13,500 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना – 4,500-4,550 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,200-4,235 रुपये प्रति क्विंटल।
मक्का खल (सरिस्का)- 4,100 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय