अखिल भारतीय आवास मूल्य सूचकांक जून तिमाही में घटकर 3.3 प्रतिशत पर

अखिल भारतीय आवास मूल्य सूचकांक जून तिमाही में घटकर 3.3 प्रतिशत पर

  •  
  • Publish Date - August 30, 2024 / 08:29 PM IST,
    Updated On - August 30, 2024 / 08:29 PM IST

मुंबई, 30 अगस्त (भाषा) अखिल भारतीय आवास मूल्य सूचकांक (एचपीआई) चालू वित्त वर्ष (2024-25) की अप्रैल-जून तिमाही में घटकर 3.3 प्रतिशत रह गया। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 5.1 प्रतिशत पर था।

आरबीआई 10 प्रमुख शहरों में पंजीकरण प्राधिकरण से प्राप्त लेनदेन-स्तर के आंकड़ों के आधार पर एचपीआई जारी करता है।

ये शहर- अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, जयपुर, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ और मुंबई हैं।

आरबीआई ने कहा, “अखिल भारतीय एचपीआई में 2024-25 की पहली तिमाही में 3.3 प्रतिशत की सालाना वृद्धि हुई। पिछली तिमाही में इसमें 4.1 प्रतिशत और एक वर्ष पहले समान तिमाही में 5.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। वार्षिक एचपीआई वृद्धि शहरों में व्यापक रूप से भिन्न रह। इनमें कोलकाता 8.9 प्रतिशत के साथ सबसे ऊपर और दिल्ली -1.7 प्रतिशत के साथ सबसे नीचे रहा।”

तिमाही आधार पर 2024-25 की पहली तिमाही में अखिल भारतीय एचपीआई में 1.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

जून तिमाही में इन 10 शहरों में से सिर्फ दिल्ली में मकान की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई।

भाषा अनुराग अजय

अजय