नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) ड्यूलक्स पेंट्स ब्रांड का संचालन करने वाली कंपनी एक्जो नोबल इंडिया लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ चार प्रतिशत बढ़कर 97.9 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में जुलाई-सितंबर, 2024 तिमाही के नतीजों की सूचना देते हुए कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 94.2 करोड़ रुपये रहा था।
पिछली तिमाही में एक्जो नोबल इंडिया की परिचालन आय करीब तीन प्रतिशत बढ़कर 982.3 करोड़ रुपये हो गई। पिछले साल की समान अवधि में यह 956.3 करोड़ रुपये थी।
इसके साथ ही वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ चार प्रतिशत बढ़कर 212.5 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान कंपनी की परिचालन आय तीन प्रतिशत बढ़कर 2,018.6 करोड़ रुपये हो गई।
इस बीच कंपनी के निदेशक मंडल ने शेयरधारकों को 70 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश देने का फैसला किया है।
एक्जो नोबल इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक राजीव राजगोपाल ने कहा, ‘‘दूसरी तिमाही में हम लाभप्रदता कायम रखने के साथ बिक्री बढ़ाने में सफल रहे। कच्चे माल की लागत बढ़ने के बावजूद हमने कारोबार वृद्धि में निवेश किया है।’’
भाषा प्रेम
प्रेम अजय
अजय