अजय सेठ को राजस्व सचिव का अतिरिक्त प्रभार

अजय सेठ को राजस्व सचिव का अतिरिक्त प्रभार

  •  
  • Publish Date - December 10, 2024 / 08:44 PM IST,
    Updated On - December 10, 2024 / 08:44 PM IST

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (भाषा) आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ को मंगलवार को तत्काल प्रभाव से राजस्व विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया गया।

निवर्तमान राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का गवर्नर नियुक्त किए जाने के बाद सेठ को दोहरी जिम्मेदारी सौंपी गई है। मल्होत्रा बुधवार को आरबीआई के 26वें गवर्नर का पदभार ग्रहण करेंगे।

एक सरकारी आदेश के मुताबिक, सक्षम प्राधिकार ने आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ को तत्काल प्रभाव से राजस्व सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपने की स्वीकृति दी है। नियमित नियुक्ति होने या अगला आदेश आने तक, जो भी पहले हो, यह आदेश प्रभावी होगा।

कर्नाटक कैडर के 1987 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी सेठ अप्रैल, 2021 से ही वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में सचिव हैं।

वह मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक और एमबीए डिग्रीधारक हैं। उनके पास सार्वजनिक वित्त एवं प्रशासन में काम करने का लंबा अनुभव है।

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय