एजेएक्स इंजीनियरिंग ने एआई-संचालित कंक्रीट जीपीटी मंच किया पेश

एजेएक्स इंजीनियरिंग ने एआई-संचालित कंक्रीट जीपीटी मंच किया पेश

  •  
  • Publish Date - July 2, 2024 / 12:33 PM IST,
    Updated On - July 2, 2024 / 12:33 PM IST

नयी दिल्ली, दो जुलाई (भाषा) कंक्रीटिंग उपकरण विनिर्माता कंपनी एजेएक्स इंजीनियरिंग ने कंक्रीट और विनिर्माण उद्योग के लिए एआई-संचालित मंच कंक्रीट जीपीटी पेश किया है।

यह कृत्रिम मेधा (एआई) से संचालित मंच अंग्रेजी, हिंदी, तेलुगु, मराठी और कन्नड़ भाषा में काम करता है।

कंपनी बयान के अनुसार, इसका मकसद विनिर्माण और कंक्रीट विशेषज्ञों को नवीनतम बाजार अंतर्दृष्टि, नवाचारों तथा नियामक संबंधी अद्यतन व विशेषज्ञ-मान्यता प्राप्त तकनीकी जानकारी प्रदान कर उनकी सेवा करना है।

एजेएक्स इंजीनियरिंग के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी शुभब्रत साहा ने कहा, ‘‘ हमें विश्वास है कि कंक्रीट जीपीटी निरंतर सुधार, सीखने और कौशल उन्नयन की संस्कृति को बढ़ावा देने में मदद करेगा। इससे लोगों को उद्योग की उभरती मांगों को पूरा करने के लिए आवश्यक विशेषज्ञता से लैस किया जा सकेगा।’’

भाषा निहारिका

निहारिका