Airtel New Booster Plan: एयरटेल यूजर्स की मौज... कंपनी ने पेश किया 3 नया 5G डेटा बूस्टर प्लान, 51 रुपए से उठा सकेंगे लाभ |Airtel New Booster Plan

Airtel New Booster Plan: एयरटेल यूजर्स की मौज… कंपनी ने पेश किया 3 नया 5G डेटा बूस्टर प्लान, 51 रुपए से उठा सकेंगे लाभ

Airtel New Booster Plan: एयरटेल यूजर्स की मौज... कंपनी ने पेश किया 3 नया 5G डेटा बूस्टर प्लान, 51 रुपए से उठा सकेंगे लाभ

Edited By :   Modified Date:  July 20, 2024 / 05:01 PM IST, Published Date : July 20, 2024/5:01 pm IST

Airtel New Booster Plan: क्या आप भी एयरटेल के ग्राहक हैं और सस्ते प्लान की तलाश कर रहे हैं तो हम आपको यहां इससे जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं। बता दें कि एयरटेल समय-समय पर अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने के लिए नए नए प्लान्स पेश करते हैं। एयरटेल के पास सस्ते से लेकर कई महंगे प्लान है, जिसमें यूजर अपनी सुविधा के अनुसार उसे यूज कर सकते हैं। ऐसा कि एयरटेल ने भारत में 5G सर्विस के डेटा बूस्टर प्लान लॉन्च किए हैं।

Read More : Business Idea: इस मानसून मात्र पांच हजार रूपए में शुरू करें ये बिजनेस, रोजाना होगी बंपर कमाई 

जुलाई महीने के शुरुआत में ही  देश की सभी बड़ी टेलिकॉम कंपनियों रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने प्लान महंगे कर दिए थे। एयरटेल द्वारा प्लान महंगे करने के बाद अब तीन नए डेटा बूस्टर प्लान पेश किए हैं। नए प्लान में ग्राहकों को 5G कनेक्टिविटी मिलती है। आइए जानते हैं विस्तार से

एयरटेल ने पेश किए तीन नए प्लान 

एयरटेल के नए प्लान ₹51, ₹101 और ₹151 रुपये के हैं। एयरटेल के इन प्लान में 3GB या 9GB का रोजाना का डेटा मिलेगा। इसमें 5G डेटा मिलेगा। एयरटेल ने ये प्लान अपने रोजाना के डेटा यूजर को ग्राहकों को ध्यान में रखकर उतारे हैं। अभी हाल में एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया ने अपने प्लान के रेट बढ़ाए थे।

Read More : SBI Recruitment 2024: भारतीय स्टेट बैंक में SCO के एक हजार से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, 50 साल वाले भी कर सकेंगे आवेदन, देखें डिटेल्स 

₹51 के पैक में 3GB अतिरिक्त 4जी डेटा, ₹101 के पैक में 6GB और ₹151 के पैक में 9GB डेटा शामिल है। इन पैक्स की वैलिडिटी मौजूदा प्लान की वैलिडिटी की तरह है। यानी, अगर आपके मौजूदा प्लान की वैलिडिटी 30 दिन की है, तो इन रिचार्ज प्लान की कीमत भी 30 दिन की होगी।

51 रुपए वाला प्लान:  1.5GB डेली डेटा वाला प्लान यूज़ करने वाले यूज़र्स 51 रुपये का डेटा बूस्टर प्लान ले सकते हैं, जिसमें उन्हें डेली 5G डेटा के साथ 3GB अतिरिक्त 4G डेटा मिलता है।

101 रुपए वाला प्लान: यदि आप ₹101 का रिचार्ज कराते हैं तो इसमें आपको अनलिमिटेड 5G बूस्टर पैक अनलिमिटेड 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलेगा, जो 15 अक्टूबर तक चलेगा।

151 रुपए वाला प्लान: 1.5GB प्रति दिन या 1GB प्रति दिन डेटा प्लान यूज़ करने वाले यूज़र्स 151 रुपये का डेटा बूस्टर प्लान ले सकते हैं, जिसमें उन्हें डेली 5G डेटा के साथ 9GB अतिरिक्त 4G डेटा मिलता है।

Read More : School Closed: न बारिश और न ही बाढ़.. यहां 13 अगस्त तक इस वजह से बंद रहेंगे स्कूल, जानें क्यों लिया गया फैसला 

 49 रुपये का डेटा टॉपअप प्लान

भारती एयरटेल यूजर्स का 49 रुपये का डेटा टॉपअप प्लान है। Airtel के 49 रुपये के प्लान में 6GB डेटा मिलता है और दे इस प्लान की वैलिडिटी सिर्फ एक दिन होती है। इसके अलावा एयरटेल का 99 रुपये का प्लान है जिसमें अनिलिमिटेड डेटा मिलता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp