एयरटेल अफ्रीका को सितंबर तिमाही में 7.9 करोड़ डॉलर का मुनाफा

एयरटेल अफ्रीका को सितंबर तिमाही में 7.9 करोड़ डॉलर का मुनाफा

एयरटेल अफ्रीका को सितंबर तिमाही में 7.9 करोड़ डॉलर का मुनाफा
Modified Date: October 25, 2024 / 08:42 pm IST
Published Date: October 25, 2024 8:42 pm IST

नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर (भाषा) भारती एयरटेल की इकाई एयरटेल अफ्रीका को चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 7.9 करोड़ डॉलर का मुनाफा हुआ है।

बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 1.3 करोड़ डॉलर का घाटा हुआ था।

कंपनी ने बयान में कहा कि इसका लाभ 15.1 करोड़ डॉलर के असाधारण डेरिवेटिव और विदेशी मुद्रा घाटे (शुद्ध कर) से प्रभावित हुआ, जो इस अवधि के दौरान नाइजीरियाई की मुद्रा नाइरा में मूल्यह्रास का नतीजा है।

 ⁠

एयरटेल अफ्रीका की आमदनी सितंबर तिमाही में 9.64 प्रतिशत घटकर 237 करोड़ डॉलर रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 262.3 करोड़ डॉलर थी।

एयरटेल अफ्रीका के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुनील तलदार ने कहा, “हमने देखा है कि लागत को अनुकूलतम बनाने हमारे कार्यक्रम में पहले से ही प्रारंभिक सकारात्मक परिणाम दिखने लगे हैं। सितंबर के अंत में विदेशी मुद्रा कर्ज, बाजार से लिये गये कुल ऋण का मात्र 11 प्रतिशत रह गया है। बहीखाते को जोखिम मुक्त करने के लिए हमारे किए गए कार्य को दर्शाता है।”

बयान में कहा गया है कि वर्ष के दौरान कंपनी ने अपने विदेशी मुद्रा ऋण जोखिम को काफी हद तक कम कर दिया है। कंपनी ने 80.9 करोड़ डॉलर का विदेशी मुद्रा ऋण चुकाया है।

कंपनी का कुल ग्राहक आधार 6.1 प्रतिशत बढ़कर 15.66 करोड़ हो गया।

भाषा अनुराग रमण

रमण


लेखक के बारे में