इस एयरपोर्ट में मिलेगा Airtel-5G का लाभ, साथ में मिलेगी ये सुविधा, बना प्रदेश का पहला 5G सेवा वाला हवाईअड्डा

Airtel-5G launched in airport : इस एयरपोर्ट में मिलेगा Airtel-5G का लाभ, साथ में मिलेगी ये सुविधा, प्रदेश का पहला 5G सेवा वाला हवाईअड्डा

  •  
  • Publish Date - November 18, 2022 / 12:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

पुणे: Airtel-5G launched in airport : दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल ने यहां के लोहगाव हवाईअड्डे पर 5जी प्लस सेवा शुरू की है। अब यह 5जी सेवा देने वाला प्रदेश का पहला हवाईड्डा बन गया है। एयरटेल ने बृहस्पतिवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि पुणे के हवाईअड्डे पर यात्री उच्च गति की एयरटेल 5जी प्लस सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। 5जी सेवा यात्रियों को उनके मौजूदा डेटा प्लान पर ही मिल जाएगी। इसके अलावा सिम बदलने की भी जरूरत नहीं है क्योंकि एयरटेल की मौजूदा 4जी सिम 5जी सेवाओं के लिए भी सक्षम है।

Read More : भारत ने रचा नया इतिहास… पहला प्राइवेट राकेट ‘विक्रम-एस’ श्रीहरिकोटा से लांच

दूरसंचार कंपनी ने हाल में बेंगलुरु के नए एयरपोर्ट टर्मिनल पर 5जी सेवाएं देने की घोषणा की थी। एयरटेल की 5जी प्लस सेवाएं दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर, वाराणसी, पानीपत और गुरुग्राम में मिल रही हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें