नयी दिल्ली, 24 नवंबर (भाषा) एकीकृत वित्तीय सेवा मंच एयरपे ने शुक्रवार को दिल्ली स्थित व्यक्तिगत वित्त प्रबंधन स्टार्टअप फिनफिनिटी टेक्नोलॉजीज के अधिग्रहण की घोषणा की। फिनफिनिटी टेक्नोलॉजीज ने फिनमैप ऐप को तैयार किया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह अधिग्रहण ‘भुगतान-ऋण-निवेश’ खंड में एयरपे की स्थिति को मजबूत करेगा। कंपनी ने सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया।
सौदे को अंतिम रूप देने पर फिनफिनिटी के संस्थापक और सभी कर्मचारियों को एयरपे में शामिल कर लिया जाएगा। बयान के मुताबिक अधिग्रहण मार्च तक पूरा होने की उम्मीद है।
एयरपे के संस्थापक और प्रबंध निदेशक कुणाल झुनझुनवाला ने कहा, ”हमारा मानना है कि दोनों कंपनियों के बीच दूरदर्शिता, तकनीकी कौशल और मूल्य को लेकर सामंजस्य है। यही वजह है कि अपनी 11 वर्षों से अधिक की यात्रा में हमने पहली बार अधिग्रहण किया है।”
भाषा पाण्डेय रमण
रमण