एयरलाइंस ने लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे के लिए निर्धारित उड़ानें बहाल कीं |

एयरलाइंस ने लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे के लिए निर्धारित उड़ानें बहाल कीं

एयरलाइंस ने लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे के लिए निर्धारित उड़ानें बहाल कीं

Edited By :  
Modified Date: March 22, 2025 / 04:10 PM IST
,
Published Date: March 22, 2025 4:10 pm IST

नयी दिल्ली, 22 मार्च (भाषा) एयर इंडिया, वर्जिन अटलांटिक और ब्रिटिश एयरवेज ने शनिवार को दिल्ली से लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे के लिए अपनी निर्धारित उड़ानें बहाल कीं।

हीथ्रो हवाई अड्डे के पास एक बिजली उपकेंद्र में आग लगने और हवाई अड्डे की बिजली आपूर्ति बाधित होने के बाद वहां विमानों का परिचालन करीब 18 घंटे तक ठप रहा था। भारतीय समय के अनुसार शुक्रवार देर रात परिचालन बहाल हुआ।

एक अधिकारी ने कहा कि एयर इंडिया, ब्रिटिश एयरवेज और वर्जिन अटलांटिक ने शनिवार सुबह हीथ्रो हवाई अड्डे (एलएचआर) के लिए अपनी उड़ानें संचालित कीं। दोपहर में एयर इंडिया की एक और उड़ान रवाना होने वाली है।

दिल्ली हवाई अड्डे से एलएचआर को जोड़ने वाली छह दैनिक उड़ानें हैं।

भारत और एलएचआर के बीच ब्रिटिश एयरवेज की प्रतिदिन आठ उड़ानें हैं, जिनमें मुंबई से तीन और दिल्ली से दो उड़ानें शामिल हैं। वर्जिन अटलांटिक की दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु से एलएचआर के लिए पांच दैनिक उड़ानें हैं। एयर इंडिया की एलएचआर के लिए छह उड़ानें हैं।

एलएचआर एयरपोर्ट ने शनिवार को एक्स पर पोस्ट किया कि उड़ानें फिर से शुरू हो गई हैं और हवाई अड्डा पूरी तरह से चालू हैं।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)