एयरएशिया इंडिया की विस्तार की योजना, जून तक तीन और A320 नियो विमान जोड़ेगी

एयरएशिया इंडिया की विस्तार की योजना, जून तक तीन और A320 नियो विमान जोड़ेगी

  •  
  • Publish Date - November 29, 2020 / 11:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

मुंबई। किफायती सेवाएं देने वाली एयरलाइन एयरएशिया इंडिया की योजना अगले साल जून तक अपने बेड़े में तीन और एयरबस ए320 नियो विमान शामिल करने की है। अपने बेड़े तथा नेटवर्क के विस्तार की योजना के तहत विमानन कंपनी यह कदम उठाने जा रही है। टाटा और मलेशिया की एयरएशिया इन्वेसटमेंट लि. की संयुक्त उद्यम कंपनी के बेड़े में फिलहाल 32 विमान हैं। कंपनी के बेड़े में हाल में दो ए320 नियो विमान शामिल किए गए हैं।

पढ़ें- ब्रह्म मुहूर्त में कार्तिक स्नान करने महादेव घाट जाएंगे सीएम भूपेश बघेल, विधायक विकास उपाध्याय ने लिया तैयारियों का जायजा

एयरएशिया इंडिया के प्रवक्ता ने पीटीआई-भाषा से कहा कि एयरलाइन ने पिछले साल पांच ए320 नियो विमान अपने बेड़े में शामिल करने के लिए करार किया था। बेंगलुरु की एयरलाइन ने अक्टूबर में पहले ए320 विमान की डिलिवरी ली थी। दूसरा विमान इसी महीने मिला है।

पढ़ें- आस्ट्रेलिया ने भारत को 51 रनों से हराकर सीरीज किया 

प्रवक्ता ने कहा कि दिसंबर में हम तीसरा ए320 नियो विमान अपने बेड़े में शामिल करेंगे। जून, 2021 तक हमारा चौथा और पांचवां ए320 नियो विमान बेड़े में शामिल होगा। एयरलाइन के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील भास्करन को कुछ सवाल भेजे गए थे। जिसके जवाब में एयरलाइन ने यह कहा है।

पढ़ें- किसानों ने ठुकराया अमित शाह का प्रस्ताव, बोले- हम ब…

मलेशिया की एयरएशिया बेरहाद ने 17 नवंबर को कहा था कि वह एयरएशिया इंडिया में अपने निवेश की समीक्षा करेगी। इसके बाद घरेलू एयरलाइन को लेकर चिंता जताई जा रही थी। एयरएशिया इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि एयरलाइन विस्तार की राह पर है। एयरलाइन अपनी क्षमता को मौजूदा के 55 प्रतिशत से बढ़ाकर 70 प्रतिशत करने की तैयारी कर रहे हैं।